It is a great pleasure to welcome you to PDDUGMIC, SULTANPUR
यह संस्थान पूर्णतया राज्य सरकार द्वारा संचालित है जिसकी स्थापना 19 दिसंबर 2016 एवं संचालन 01 अप्रैल 2018 से प्रारंभ हुआ। विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। विगत वर्षों से लगातार विद्यालय का बोर्ड परीक्षा एवं गृह परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय में हवादार कमरे एवं फर्नीचर, बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक स्वच्छ शौचालय, उत्तम विद्युत व्यवस्था एवं सोलर नल, स्वच्छ पीने का पानी, कक्षा 06 से 08 के बच्चों हेतु स्वादिष्ट मध्याहन भोजन एवं मुफ्त पाठ्य पुस्तक एवं DBT के माध्यम से यूनिफार्म, कक्षा 09 से 12 के बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा छात्रवृति योजना लाभ, उपकरणों से सुसज्जित लैब, किताबों से भरा पुस्तकालय, एस० पी० सी० प्रोग्राम, स्काउट एण्ड गाइड, बच्चों हेतु फी टूर, किशोरवय बालिकाओं हेतु सैनेट्री पैड मशीन, इन्सीनेटर मशीन आदि सुविधायें उपलब्ध हैं।